देवभूमि एक बार फिर हुई शर्मशार, रामलीला मंच बना अश्लीलता का अड्डा, बार बालाओ के ठुमके पर थिरके दर्शक।
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पर रामलीला मैदान में बारबालाओ के ठुमके देखने को मिले है अश्लील ठुमके से पूरा धार्मिक आयोजन बदनाम होता दिखाई दिया रामलीला मंच पर बारबालों के ठुमक से देवो की देवभूमि कहे जाने वाला उत्तराखंड इस कर्तव्य से शर्मशार होता दिखाई दिया है।
आयोजन मे शामिल दर्शक भी खूब मजे करते दिखाई दिए है जानकारी के अनुसार यह शर्मशार कर देने वाली घटना रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामलीला मंच की है जो गोयल फैमिली द्वारा कराई गईं है इस मंच पर बार बालाए लोगो के सामने अशलीलता परोसती रही और दर्शक भी कहाँ चूकने वाले थे वो भी इन बार बालाओ के साथ अश्लील हरकते दिखाई दिए यह धार्मिक मंच अश्लीलता का अड्डा बन गया जिम्मेदार लोगो की भीड़ भी मुख दर्शक बनकर तमाशा देखती रही वही इस पूरे मामले पर भगवानपुर sdm जितेंद्र कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान मे आया है और इस पूरे मामले पर भगवानपुर थाना पुलिस जाँच कर कार्यवाही की तैयारी मे जुट गईं है।