धड़ल्ले से चल रहा है रात को 10:00 बजे तक भी खनन
भगवानपुर क्षेत्र के दरियापुर में नियमों को ताक पर रख धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन।
सूर्यास्त होने के बाद रात्रि 10:00 बजे तक धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन कर रहे खनन माफिया।
रात और दिन में चल रहे खनन के भरे डंपरों से राहगिरो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
मिट्टी से भरे डंपरों की तेज रफ्तार और उड़ती धूल राहगीरों की जान पर पड़ सकती है भारी।
नियमों को ताक पर रख धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे खनन माफिया।
प्रशासन कुंभकरण की नींद में खनन माफिया मौज में।