शराब पीने वाले तीन वाहन चालकों और 7 हुड़दंगीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 07 व्यक्तियों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में अलग अलग जगह बलभद्रपुर,देवी रोड,सिंबलचौड़,सिद्धबली मंदिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही जारी।

कोतवाली कोटद्वार वाहन सीज।

1. शुभम सिंह पुत्र श्री धीरज सिंह निवासी भधालीखाल दुगड्डा कोटद्वार वाहन संख्या UK 15CA 1622 (वाहन सीज)।
2. बबलू पुत्र स्वo धर्मवीर सिंह निवासी कौड़ियां कोटद्वार। UK 15C 6280 (वाहन सीज)।

हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों का नाम पता कोतवाली कोटद्वार

1. विवेक थपलियाल (23 वर्ष) पुत्र श्री शशिधर प्रसाद थपलियाल,निवासी-अपर कालाबगड. कोटद्वार।
2. तुषार सैनी (उम्र 22 वर्ष) पुत्र श्री प्रमोद सैनी, निवासी-नजीबाबाद रोड आरटीओ ऑफिस के निकट कोटद्वार।
3. दिनेश सिंह रावत (उम्र 32 वर्ष) पुत्र श्री शिव सिंह रावत रावत निवासी गाडीघाट कोटद्वार
4. विनीत (उम्र 35 वर्ष) पुत्र श्री सोहन सिंह, निवासी- जौनपुर कोटद्वार
5. विश्वदीप सुंदरियाल(उम्र 42 वर्ष) पुत्र श्री जगदीश प्रसाद सुंदर्याल, निवासी-पटेल मार्ग कोटद्वार
6. पंकज सैनी पुत्र श्री मंगतराम निवासी बालासोड कोटद्वार के।
7. सुनील सैनी (उम्र 26) पुत्र श्री फूलचंद सैनी, निवासी- बालासौड कोटद्वार

कोतवाली पौड़ी द्वारा वाहन सीज
1- नागेन्द्र बिष्ट (उम्र-55 वर्ष) पुत्र मनोहर सिंह बिष्ट, निवासी- विकास मार्ग,पौड़ी गढ़वाल। (वाहन सीज)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon