मृतक सुमन देवरानी के परिवार की मदद के लिए शिवालिक बिल्डटेक ने बढ़ाया हाथ


गुमखाल-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में कंपनी के द्वारा पीड़ित पक्ष के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए दी आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देने का वादा।

शिवालिक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सतपुली गुमखाल मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य विगत दो तीन माह से चल रहा है जिसमें कंपनी के द्वारा संतोषजनक कार्य किया जा रहा था।

परंतु 7 जून 2025 की रात्रि को एक हादसे मे पोकलैंड चालक प्रवीण बर्थवाल और एक स्थानीय युवक डाडामंडी निवासी सुमन देवरानी की किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसमें दोनों ओर से हाथापाई और गाली गलौज के बाद पोकलैंड चालक ने पोकलैंड से सुमन देवरानी पर वार कर दिया जिसमें सुमन देवरानी की मृत्यु हो गई।

इसके बाद प्रशासन द्वारा आरोपी पोलैंड चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

उक्त संबंध में शिवालीक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मृतक के परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए मृतक के परिजनों को ₹12 लाख की आर्थिक मदद की जिसमें ₹6 लाख मृतक की माता रेखा देवी को तथा ₹6 लाख रुपए मृतक की पत्नी पूजा देवरानी के खाते में ट्रांसफर कर दी है।

वहीं मृतक के पुत्र आरव देवरानी को 5 वर्ष से 22 वर्ष तक भारत में कहीं भी स्नातक की उपाधि तक पढ़ाई के लिए पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी भी कंपनी ने अपने ऊपर ले ली है।

वही परिवार के एक सदस्य को कंपनी में योग्यता के अनुसार स्थाई नौकरी देने के लिए भी कंपनी ने आश्वासन दिया है।

जिस संबंध में कंपनी के द्वारा परिजनों को लिखित में एक एग्रीमेंट भी साइन करके दे दिया है। संभवत इससे पीड़ित के परिवार को थोड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon