दुगड्डा ब्लॉक के जुआ गांव में किमूसेरा में बन रही सड़क मामले में नया मोड़ आ गया है भूमि स्वामी ने बताया सड़क के विरोध का कारण
भूमि स्वामी संदीप नेगी ने बताया कि कुछ ब्लैकमैलर नहीं बना देना चाहते हैं सड़क
ब्लैकमेलर लोगों के द्वारा पहले संदीप नेगी से चार लाख रुपये नाली की डिमांड की गई थी तथा संदीप नेगी के द्वारा मांग स्वीकार करने के बाद ब्लैकमेलरो ने चार लाख से आठ लाख मांगने शुरू कर दिए इसके बाद भूमि स्वामी ने पैसे देने से इनकार कर दिया।
संदीप नेगी ने बताया कि इसी वजह से कुछ ब्लैकमेलर स्थानीय नेताओं के संरक्षण में शिकायत बाजी कर रहे हैं तथा शासन प्रशासन का समय खराब कर रहे हैं।
इस प्रकरण मे पूर्व में एसडीएम स्तर की जांच हो चुकी है और अगर किसी को शक है तो वह एडीएम कार्यालय से जाकर जांच की जानकारी ले सकते हैं।