दुकानदार की बेटी ने मांगे अपने रुपए,तो सिपाही ने बाल पकड़कर घसीटा,पत्नी ने भी पीटा।
दुकानदार की बेटी ने सिपाही और उसकी पत्नी से उधारी चुकाने को कहा तो दोनों ने युवती पर हमला कर दिया। सिपाही ने युवती के बाल पकड़े और उसका मुंह काउंटर से सटा दिया। वहीं सिपाही की पत्नी चीजें उठाकर मारती रही। इस मामले का वीडियो वायरल हो गया है। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने साकेत कॉलोनी में डेयरी और किराना की दुकान कर रखी है। इसी कॉलोनी में सिपाही अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। सोमवार को डेयरी संचालक दवाई लेने के लिए देहरादून गए हुए थे। उनकी अनुपस्थिति में दुकान पर उनकी बेटी बैठी हुई थी। उसने उधार खाता देखकर सिपाही की पत्नी को फोन किया और बकाया रुपए चुकाने की बात कही। इस फोन के बाद सिपाही और उनकी पत्नी दुकान पर पहुंच गए। दोनों ने डेयरी संचालक की बेटी के साथ मारपीट की और फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
दुकानदार की बेटी ने बताया कि सिपाही पर करीब 4500 रुपये हो गया था। उधारी के चलते उसने 6 महीने से सामान भी लेना बंद कर दिया। बार-बार फोन किया गया तो दीपावली के आसपास उसने दो हजार रुपये दे दिए थे, अब ढाई हजार रुपए बाकी थे। शहर कोतवाली में सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी गई है।