कोटद्वार बार एसोसिएशन के आज चुनाव सम्पन्न हुए।
जिसमें अध्यक्ष पद पर नागेंद्र जोशी 107 मत पा कर विजय हुए।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजीव पटवाल 111 मत प्राप्त कर जीत हासिल की।
कोषाध्यक्ष पद के लिए सुधाकर बडोला निर्विरोध चुने गए
वहीं सचिव पद के लिए रंजीत कौर 99 वोट पाकर विजई हुई
सह सचिव पद के लिए रोहित कपटियाल सर्वाधिक 157 वोट पाकर विजय हुए।