एसटीएफ की कार्यवाही मे नशा तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दअरसल एसटीएफ ने नशा तस्करी के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से साढ़े चार करोड़ की स्मैक बरामद की गई है। आरोपियों से तमंचा व कार भी बरामद की गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बरेली से नेपाल स्मैक लेकर जा रहे थे। आरोपी हरविंदर सिंह और जसंदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। इसमें जसंदीप सिंह विदेश जाने की तैयारी कर रहा था और इसके लिए रुपये जुटा रहा था, जबकि हरविंदर सिंह करीब दो साल से नशा तस्करी में लिप्त है।