3 अक्टूबर से होगा श्री रामलीला कमेटी कोटद्वार,मालवीय उद्यान द्वारा भव्य रामलीला का मंचन।
श्री रामलीला कमेटी कोटद्वार की वार्षिक बैठक का आयोजन कल शाम किया गया जिसमें इस वर्ष की रामलीला के मंचन के संबंध में विस्तार से सभी सदस्यों ने मिलकर रामलीला के मंचन को किस प्रकार अधिक प्रभावशाली तथा अधिक से अधिक लोगों तक श्री राम के आचरण सत्य,दया,करुणा,धर्म और मर्यादा पर चलने की सीख को किस प्रकार घर घर तक पहुंचाया जाए और किस प्रकार अधिक से अधिक शहर वासियों को रामलीला का मंचन देखने आने के लिए किस प्रकार प्रयास किया जाए।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य सुनील गोयल,दिनेश अग्रवाल,विनय गोयल,अश्वनी कुमार,दिनेश वर्मा सुरेश चंद बंसल,संजीव बंसल,सुमित कुमार,अमित अग्रवाल तुलसीराम सिंघल,दिनेश चंद्र भौटियाल,राजेश कुमार गुप्ता,संदीप कुमार,संजय बंसल,रामधन जिंदल,हरीश बहराइनी,विवेक अग्रवाल राजदीप महेश्वरी,ऋषि ऐरन,विजय महेश्वरी,आशीष अग्रवाल,पंकज भाटिया,प्रमोद अग्रवाल उपस्थित रहे।
श्री रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला का मंचन देखने और अपने बच्चों को श्री राम के जैसे आदर्श और आज्ञाकारी बनाने के लिए उन्हें भी श्री रामलीला का मंचन अवश्य दिखाने का आग्रह किया।