ग्राहकों के खाते से पीएनबी कैशियर ने निकाले 2.82 करोड़ रुपये
पंजाब नेशनल बैंक शिवाला कलां के खातों से धांधली और धोखाधड़ी से 2 करोड़ 82 लाख रुपये निकालने वाले हेड कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बैंक प्रबंधक ने रिपोर्ट कराई थी दर्ज। पुलिस ने जांच के बाद की कार्रवाई।
दो माह पूर्व पंजाब नेशनल बैंक शिवाला कलां के प्रबंधक बजरंगी लाल,निवासी नई दिल्ली मधु विहार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बताया कि बैंक के हेड कैशियर गांव विशनपुर दूधली निवासी कामिल हुसैन ने ग्राहकों के खातों से 2 करोड़ 82 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी,जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने कामिल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि आरोपी बैंक कैशियर से पूछताछ की जा रही है।