बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया. हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है और करीब 7 लोग घायल हैं. हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. एसपी डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने हादसे की पुष्टि की है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इसमें 26 यात्री सवार थे। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाएगा। गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में दो दर्जन से अधिक यात्रियों के होने की आशंका जताई जा रही है। शासन-प्रशासन के स्तर पर अभी यात्रियों की सख्या को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।