एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल डेविड को₹3000 रिश्वत लेने के इल्जाम में भेजा जेल, नजीबाबाद तहसील का एक लेखपाल चढ़ा एंटी करप्शन के हाथ,मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी अकबरपुर आवला ने खसरे की फर्द लेने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन पटवारी डेविड ने उससे₹3000 की मांग की आसिफ ने एंटी करप्शन मुरादाबाद से सारी कहानी बताई और मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने टीम बनाई टीम में प्रभारी निरीक्षक नवल मरवा उप निरीक्षक विजय कुमार पांडे उप निरीक्षक अरुण कुमार वह मुख्य आरक्षी कृष्ण पाल सिंह मुख्य आरक्षी सतीश चंद्र कश्यप आरक्षी प्रियंकर कुमार आरक्षी राहुल कुमार आरक्षी मिंटू सिंह ने सरकारी गाड़ी से नजीबाबाद पहुंचकर 3000 रिश्वत लेते हुए लेखपाल डेविड को रंगे हाथों पकड़ लिया लेखपाल डेविड पुत्र स्वर्गीय वेद प्रकाश सिंह निवासी रानी बाग को रंग हाथों पड़कर₹3000 बरामद किए और अपने साथ गाड़ी में बिठाकर थाना नगीना देहात रायपुर ले गए थाना रायपुर जाकर मुकदमा पंजीकृत कराया और लेखपाल डेविड को बड़ी हवेली रवाना कर दिया इस पूरी घटना से पूरी तहसील के लेखपाल कानूनगो एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
