बिजनौर के धामपुर इलाके में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और रुपए ऐंठने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। आरोपी पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था।मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां की रहने वाली एक युवती ने 26 मई को पुलिस को तहरीर दी थी की मोबिन हुसैनी पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मोहल्ला शेखान थाना शेरकोट ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसने उससे कई बार काफी रुपए भी ऐंठ लिए।चालान कर कोर्ट में किया जा रहा पेश युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। आरोपी तभी से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आज पुलिस ने आरोपी मोबिन हुसैनी को शेरकोट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चालान कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।