बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में वीरूवाला में हुए खनन पट्टे पर पोकलैंड और जेसीबी से अवैध खनन करने और मानकों से हटके पटटे का संचालन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने एसडीएम नजीबाबाद को एक पत्र सोपा है।
जिस मे कहा गया है कि खनन माफियाओं ने 10-10 फीट गहरे गड्ढे खोद दिए हैं जो बरसात में तालाब में तब्दील हो जाएंगे और हादसों का अंदेशा बना रहेगा।
भाजपाइयों ने ड्यूटी पर तैनाद लेखपाल और कानूनगो पर भी हमसाज होने का आरोप लगाया है भारतीय जनता पार्टी के भागूवाला मंडल अध्यक्ष कमल सैनी ने एसडीएम नजीबाबाद विजय शंकर को दिए एक पत्र में कहा है कि अभी कुछ दिन पहले तहसील क्षेत्र में ग्राम बीरूवाला में खनन पट्टा एक व्यक्ति के नाम हुआ था पट्टा होने के बाद पट्टाधारक ने उसमें पोकलैंड,जेसीबी से खनन करना शुरू कर दिया इतना ही नहीं अपने स्वीकृत क्षेत्र से बाहर भी अवैध खनन हो रहा है।
जिससे नदी क्षेत्र में 10 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं तथा एक खनन की रॉयल्टी प्रपत्र पर एक गाड़ी दिन में चार से पांच बार चक्कर लगा रही है।
इस कारण राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है खनन के सभी वाहन ओवरलोड आ रहे हैं।जिससे सड़कों का भी नुकसान हो रहा है और हादसों का अंदेशा बना हुआ है।वही जिस लेखपाल और कानूनगो की ड्यूटी लगाई गई है वह भी खनन पट्टाधारक के साथ हमसाज हो गए हैं भाजपा नेता ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने और शीघ्र ही अवैध खनन को रोकने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने तथा जिस क्षेत्र में अवैध खनन हुआ है उसकी भी जांच कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।