जिलाधिकारी बिजनौर ने दिए उत्तराखण्ड राज्य के बॉर्डर पर अश्व प्रजाति के पशुओं के आवागमन को नियंत्रित/प्रतिबन्धित करने के निर्देश


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि उत्तराखण्ड प्रदेश के जनपद रूद्रप्रयाग में अश्व प्रजाति पशुओं में Equine Influenza की पुष्टि होने पर उत्तराखण्ड राज्य के बॉर्डर पर अश्व प्रजाति के पशुओं के आवागमन को नियंत्रित/प्रतिबन्धित करना सुनिश्चित करें ताकि जिले के पशुओं में उक्त रोग संक्रमित न हो सके।

उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में निदेशक, पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र सं० 7255/ पशुधन-तीन / अश्ववशीय पशु-बीमारी/2024-25 दिनांक 31.03.2025 के द्वारा निदेशक पशुपालन विभाग उ०प्र० लखनऊ के साथ-साथ संयुक्त सचिव H&DC पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग भारत सरकार नई दिल्ली एवं अन्य को उत्तराखण्ड प्रदेश के जिला रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, हिसार प्रयोगशाला द्वारा प्राप्त रिपोर्ट में कुछ अश्व वशीय पशुओं में Equine Influenza की पुष्टि की सूचना उपलब्ध करायी गयी है। जिस के क्रम में निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र पशुपालन विभाग उ०प्र० लखनऊ के द्वारा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बिजनौर एवं अन्य को सबोधित पत्र सं०- 01/इपी०डी०/ ग्लैण्डर्स/2025-26 दिनांक 01.04.2025 के द्वारा उक्त बीमारी की जनपद में रोकथाम के लिए Equine Influenza Disease-The Prevention & Control Of Infectious and Contagious Disease in Animal Act-2009 के प्राविधानों का कडाई से अनुपालन कराये जाने एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के आस-पास के क्षेत्रों में एवं उत्तराखण्ड राज्य के बॉर्डर एरिया पर अश्व प्रजाति के पशुओं का आवागमन को नियंत्रित / प्रतिबंधित कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि Equine Influenza बीमारी को उत्तराखण्ड राज्य से जनपद में प्रवेश करने से रोके जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के बॉर्डर एरिया पर अश्व प्रजाति के पशुओं का आवागमन को नियंत्रित / प्रतिबंधित किये जाने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धित को निर्देशित करने एवं कृत कार्यवाही से उन्हें को भी अवगत सुनिश्चित कष्ट करें। उन्होंने बताया कि जो अश्व पालक आगामी चार धाम यात्रा में जाने के लिए अपने अश्ववंशीय पशुओं के साथ उत्तराखण्ड बॉर्डर क्रॉस करना चाहते हैं उनके लिए उत्तराखण्ड जाते एवं वापस आते समय NRCE Hisar की Equine Influenza Negative Lab Report एवं पशुचिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र / ट्रान्सपोर्ट परमिशन लेना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon