कोटद्वार नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारीयो की लापरवाही का खामियाज़ा कोटद्वार की जनता को उठाना पड़ रहा है।
कोटद्वार के अधिकारियों का आलम यह है कि विगत 15 दिन पूर्व कोटद्वार के लाल बत्ती चौराहे के निकट लिक ऑफिस के सामने हाादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद भी नगर निगम प्रशासन की कान पर जू तक नहीं रंग रही है।
लाल बत्ती चौराहे को तमाम राजनीतिक दल तथा संगठन राजनीति का अड्डा बनाकर बैठे हैं उन्हें लाल बत्ती चौराहे की शुद्ध लेने का भी समय नहीं है।
गौरतलब है कि कोटद्वार लाल बत्ती चौराहे से माहेश्वरी पेट्रोल पंप तक एक भी स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण विगत 15 दिन पूर्व एक एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।अनेक बार नगर निगम प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी आज तक नगर निगम प्रशासन ने लाइट ठीक करने की सुविधा नहीं ली है।
अब देखना यह है कि स्ट्रीट लाइट कब तक ठीक होती है या एक और हादसे का इंतजार करना पड़ेगा।