हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाला धुआ बढ़ा रहा है पर्यटन नगरी की शोभा


पर्यटन नगरी लैंसडाउन में दूर-दूर से पर्यटक पॉल्यूशन तथा शोर मुक्त माहौल के लिए छुट्टियां बिताने आते हैं मगर कुछ लोगों को पर्यटन नगरी का यह सुकून रास नहीं आ रहा है।

ऐसा दुगड्डा- सैन्धीखाल मार्ग पर चल रहे हैं हॉट मिक्स प्लांट के निकलने वाले धुएं को देखकर प्रतीत हो रहा है जो लैंसडाउन क्षेत्र के अंतर्गत आता है तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व के गेट से सटा है।

आसपास रहने वाले गांव वासियो तथा आसपास हो रही खेती के लिए जाने वाली नदी से सटकर लगा हुआ है।

गौरतलब है कि हाट मिक्स प्लाट के बारे में एसडीएम लैंसडाउन से पूछने पर ज्ञात हुआ कि उनके पास हाट मिक्स प्लांट से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

वही जिला खान अधिकारी से बात करने पर भी अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

जिससे लगता है कि प्रशासन को पर्यटन नगरी की तथा पर्यटको और गांव वासियों के स्वास्थ्य की कितनी चिंता है।

वही पॉल्यूशन बोर्ड के द्वारा किस प्रकार हॉट मिक्स प्लांट लगाने की अनुमति दे दी गई। और अगर दी गई तो क्या हॉट मिक्स प्लांट संचालकों के द्वारा पॉल्यूशन बोर्ड के नियम और दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon