कोटद्वार से करोड़ों रुपए की ठगी कर भागने वाला सोनू कंसल गिरफ्तार
आज कोटद्वार पुलिस ने कमेटी के करोड़ों रुपए लेकर फरार होने वाले सोनू कंसल को उत्तर प्रदेश के खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया है।
कोटद्वार में गबर सिंह कैंप के पास एक दुकान संचालक सोनू कंसल की 10 सालों से कौडिया मे कपड़ेा का व्यापार कर रहा था।
जहा उसने आसपास के महिला और पुरुषों को कमेटी का संचालन करने के बहाने अपनी ठगी का निशाना बनाया,धीरे-धीरे उसका यह व्यापार पूरे कोटद्वार में फैल गया।
विगत दो माह पूर्व कोटद्वार से कमेटी के नाम पर इकट्ठे हुए करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया था,जिसे आज कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है