मथुरापुर मोर अज्ञात शव के मामले में आया नया मोड़,
प्रेम प्रसंग में उतारा था व्यक्ति को मौत के घाट, पत्नी और उसके प्रेमी ने रची थी मर्डर का पूरा षडयंत्र।
एसआई सौरव सिंह ने 24 घंटे में ही कर दिया षड्यंत्र का खुलासा
मथुरापुर मोर मे अज्ञात शव मिलने वाले प्रकरण की गठित टीम में उनको शामिल किया गया था सौरव सिंह को।
मथुरापुर मोर मर्डर प्रकरण में नजीबाबाद पुलिस टीम के गठित होते ही सराय चौकी इंचार्ज सौरव सिंह ने स्थल और मृतक से जुड़े हर पहलु की छानबीन कर मात्र चौबीस घंटे में पूरी घटना के षडयंत्र का पर्दाफाश कर दिया।
प्रेम प्रसंग में हुई उक्त हत्या की घटना का खुलासा करते हुए घटना का षडयंत्र रचने वाले 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को जेल को भेज दिया है।