कोटद्वार दुग्गड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 534 फिर बंद हो गया है सुबह 5:00 बजे कोटद्वार से दुग्गड़ा जाते हुए, दुर्गा देवी से 200 मीटर आगे एक नया फ्लड जोन बन गया है।
जिसमें सुबह 5:00 बजे बड़े-बड़े बॉलडर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। विभाग के कर्मचारी मार्ग को सुचारु करने के लिए लगे हुए हैं।