बीजेपी की पत्रकार वार्ता में जब एक पत्रकार ने मंत्री जी से भ्रष्टाचार पर कुछ सवाल पूछ लिया तो मंत्री जी के पत्रकार से बदतमीजी से बात करने पर पत्रकार ने भी मंत्री जी की हेकड़ी निकाल दी।
जौनपुर में BJP के कार्यक्रम में मंत्री गिरीश यादव से पत्रकार राजकुमार ने जब चुभते हुए भ्रष्टाचार पर सवाल पूछा तो महफ़िल का नज़ारा ही बदल गया।
मंत्री जी भड़क कर उलझ गये।
पत्रकार भी कम नहीं था उसने भी सरेआम महफ़िल में मंत्री जी को जी भरकर सुना दिया।