कर्ज ने ली एक और व्यापारी दंपति की जान
सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के मालिक “सौरभ बब्बर” ने अपनी सगी पत्नी “मोना” के साथ हरिद्वार में गंगा में कूदकर जान दे दी।
आत्महत्या से पहले ऑन द स्पॉट सेल्फी भी ली।
सेल्फी को दोस्तों को व्हाट्सअप पर सेंड किया।
इसके बाद दोनों गंगा में कूद गए।
सुसाइड नोट में लिखा कि लोन बहुत ज्यादा हो चुका था।
इसलिए दोनों जान दे रहे है।
सौरभ बब्बर का शव बरामद हो गया है।
गोताखोर द्वारा मोना की तलाश जारी है।