कोटद्वार में आज सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन जागरण सम्राट प्रीतम भारतवाण ने अपने भजन और जागरण से ऐसा समय बांध की आने वाली जनता अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाई।
कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली महोत्सव में आज दूसरे दिन अनेक संत और मशहूर गायक प्रीतम भारतवान ने कोटद्वार के सिद्धबली महोत्सव मे शामिल हुए।
आज सिद्धबली महोत्सव में 1008 महामंडलेश्वर ललित नंद जी महाराज महामंडलेश्वर मैत्री गिरी जी भारत माता मंदिर नई दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
और जाकर सम्राट प्रीतम भारतवान ने अपने जागरण तथा भजनों के साथ रंगारंग प्रस्तुति भी मंच पर दी।