डीएम चमोली डॉक्टर संदीप तिवारी की शादी बनी चर्चा का विषय
आजकल के दिखावे की जिंदगी में अपनी शादी के लिए सामान्य इंसान कई महीनों की तैयारी करता है। और हर आदमी चाहता है कि मेरी शादी एक यादगार बन जाए।
जिसके चक्कर में अनेकों खर्च ऐसे हो जाते हैं शायद जिनकी कोई आवश्यकता नहीं होती
लेकिन वहीं चमोली के डीएम दीपक तिवारी ने अपनी दिनचर्या में से ही समय निकालकर सामान्य तरीके से शादी की रस्म गोपीनाथ मंदिर में पूरी की और भगवान गोपीनाथ का आशीर्वाद लिया।
डीएम चमोली दीपक तिवारी के द्वारा सादगी से की गई ऐसी शादी कर्जा लेकर शादी करने वालों के लिए तथा अनावश्यक खर्च शादी विवाह के कार्यक्रम में करने वालों के लिए एक नजीर पेश की है।
जिसकी वजह से उनकी शादी चर्चा का विषय बन गई है।अपनी कार्यशैली से जनता के दिलों में घर कर चुके डीएम ने एकबार फिर लोगों का दिल जीत लिया है।
हमारी ओर से नवविवाहित जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं।