पुलिस महा निदेशक ने दी अधिकारी और कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं


आज दिपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित ‘नववर्ष स्नेह मिलन’ कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को नववर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत वर्ष उत्तराखंड के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन सभी के परिश्रम और समर्पण से हमने हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की। उत्तराखंड पुलिस की कई उपलब्धियां आप सभी के सहयोग से संभव हो सकीं।

उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हमारा प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम सभी एक नए जोश और प्रतिबद्धता के साथ अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कार्य करें। हमें अपनी कार्यशैली इस प्रकार रखनी होगी कि अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निभाते हुए आम जनता को अधिकतम लाभ पहुंचा सकें।

डीजीपी महोदय ने विश्वास जताया कि निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी लगन, निष्ठा, और मेहनत से काम करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जैसे अब तक हमने पुलिस मानकों में अग्रणी स्थान बनाए रखा है, वैसे ही इस वर्ष भी अन्य क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठता को बरकरार रखेंगे।

साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के समस्त परिजनों को भी डीजीपी महोदय द्वारा उनके सुखद, स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon