अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिरने की सूचना
42 सीटर बस में काफी लोग थे सवार
गाड़ी से कुछ लोग नीचे छिटक कर नीचे गिरे जिन्होंने ये जानकारी दूसरो तक पहुंचाई
फिलहाल एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए हुए रवाना
एस डी आर एफ को भी किया गया मौके पर रवाना
मौके के पर नैनीताल पुलिस की टीम भी पहुंची
फिलहाल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस चल रही है रेस्क्यू अभियान,बस कूपी क्षेत्र में हुई हादसे का शिकार।
गोलीखाल क्षेत्र से यात्रियों को रामनगर लेकर आ रही बस।
बस के गिरने से कई लोगों के हताहत होने की सूचना।