अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत
डीआईजी कुमाऊं डॉयोगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को किया गया एयरलिफ्ट
एक मरीज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।