कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप के पास बनी पुलिया पहली बरसात भी नहीं झेल पाई।
इसके टूट जाने से काशीरामपुर तल्ला में रहने वाली 2000 की आबादी को अब फिर आने जाने का संकट झेलना पड़ेगा।
आपको बताते चले की पूर्व में आई आपदा में पुलिया बह जाने के बाद अक्टूबर में पुलिया का निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा 13 लाख की लागत से करवाया गया था।
मगर 18 तारीख की रात आई बारिश में पुलिया ताश के पत्तों की तरह बह गई।
अब देखने वाली बात यह है ठेकेदार के द्वारा बनाई गई इस पुलिया के पीछे क्या कारण रहे होंगे।
वही एक्शन पीडब्ल्यूडी में किन माणको के तहत इसकी डीपीआर बनाई जो पहली बरसात भी नही झेल पाई।