आबकारी विभाग ने 280 लीटर कच्ची शराब और 20000 लीटर लहन किया नष्ट।
उधम सिंह नगर के क्षेत्र 03 काशीपुर, रुद्रपुर व जनपदीय प्रवर्तन दल ने आबकारी आयुक्त उत्तराखंड व जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के उद्देश्य से जनपद ऊधमसिंह नगर में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13/5/2025 को जिला आबकारी अधिकारी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन दल ऊधमसिंह नगर के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 3 काशीपुर, और जनपदीय प्रवर्तन दल की संयुक्त दबिश टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र के *ग्राम बरखेड़ी, खाई खेड़ा, मुकुंदपुर* में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया।
कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 05 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 280लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा 20000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया।
उक्त मामले मे अभियोग भी पंजीकृत किया गया।दबिश टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
कार्यवाही करने वाली टीम मे आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी,आबकारी निरीक्षक बृजेश जोशी,Si देवेंद्र कुमार,आशीष सिद्दीकी,आबकारी सिपाही वीरेंद्र,विकास,बलजीत,राजेंद्र,कृष्णा, कैलाश,सुनीता शामिल रहे।