स्क्रिप्ट
सुबह तड़के ही प्रशासन ने हटाया मंडी समिति के बाहर सड़क पर हुआ अवैध अतिक्रमण
नैनीताल जिले के रामनगर में मंडी समिति के बाहर अवैध अतिक्रमण किए 35 से ज्यादा अतिक्रमणकारीयों को सुबह तड़के तड़के ही प्रशासन ने भारी पुलिस बल एवं जेसीबी मशीन की मदद से हटाया।
बुधवार को रामनगर में प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल एवं जेसीबी मशीन की मदद से रामनगर मंडी समिति के मुख्य गेट के बाहर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियो के खिलाफ सुबह 6:00 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की शुरू,हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के किसी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा, मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि फरवरी माह में इस क्षेत्र का सीमांकन कर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर 35 अतिक्रमणकारी चिन्हित किए गए थे, इसके बाद में अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के साथ ही पक्ष रखने के लिए कहा गया था,उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन सभी को नोटिस भेज कर अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी ,लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण किया गया था, तीन दिन पूर्व भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी, एसडीएम ने बताया कि चिन्हित 35 अतिक्रमणकारियो में 11 लोगों द्वारा दुकान खोल कर व्यापार भी शुरू किया गया था, उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र से अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया गया है तो वहीं उन्होंने कहा कि अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र में अतिक्रमण न करने की चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब यह क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हो गया है जिसके बाद अब नगर पालिका द्वारा भी यहां पर सौंदर्यकरण का कार्य कराया जाएगा,एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जो अवैध अतिक्रमण है उसे हटाने की भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा 27 और 28 को मंडी को बंद रखा गया था, बता दें कि अब इस क्षेत्र में 40 किसान दुकाने बनाई जाएगी जो किसानों को नियम अनुसार आवंटित की जाएगी।