आज कोटद्वार में श्री वैश्य अग्रवाल सभा ने धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जी का 5148 वा जन्मोत्सव मनाया। जिस पर वैश्य अग्रवाल सभा के कोटद्वार अध्यक्ष सुबोध गर्ग की अध्यक्षता में कोटद्वार के लाल बत्ती चौराहे पर स्थित महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के पास एक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें वैश्य अग्रवाल सभा के समस्त पदाधिकारी तथा युवा वैश्य अग्रवाल सभा के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे। जिसमें वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गए।
इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुबोध गर्ग कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल सचिव नरेंद्र अग्रवाल,संजय मित्तल शिवकुमार अग्रवाल,राकेश मित्तल,विजय महेश्वरी,योगेश अग्रवाल विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।