फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए 100 से अधिक लोग
नवरात्रि के दौरान उपवास रखने वाले श्रद्धालु कुट्टू के आटे का सेवन करते हैं, लेकिन इस बार यह आटा कई लोगों के लिए घातक साबित हुआ।
देहरादून में कुट्टू के आटे के सेवन से 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।
जिन्हें कोरोनेशन अस्पताल और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकासनगर के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान के गोदामों की जांच की, जिनसे यह आटा विभिन्न दुकानों तक पहुंचा था।
ये दुकानें कुट्टू का आटा बेच रही थीं:–
➡️ अग्रवाल ट्रेड स्टोर, दीपनगर
➡️ लक्ष्मी स्टोर, बंजारावाला
➡️ संजय स्टोर, करनपुर
➡️ शर्मा स्टोर, रायपुर
➡️ अग्रवाल ट्रेडर्स, केदारपुरम, MDDA कॉलोनी
➡️ कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट
बाइट: पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड