कोटद्वार मे 15 से 30 जनवरी तक होगी अग्निवीर भर्ती


कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप में 15 से 30 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली के युवा प्रतिभाग करेंगे। भर्ती रैली को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा पूर्व में सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के क्रम में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने भर्ती में तैनात सभी अधिकारियों व कार्मिकों को ड्यूटी ऑर्डर साथ रखने, भर्ती स्थल तक स्पष्ट रूट प्लान तैयार कर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने तथा परिवहन विभाग को बस अड्डों व टैक्सी स्टैंड से पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था एवं शुल्क निर्धारण के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को ड्यूटी अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, नगर आयुक्त को नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सेना के साथ समन्वय कर प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय व अलाव की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने को कहा।

इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों व एम्बुलेंस की तैनाती, जल संस्थान को पेयजल टैंकर, लोक निर्माण विभाग को टेंट व्यवस्था तथा युवाओं के ठहराव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, आवश्यक बैरिकेडिंग तथा जिला अभिहित अधिकारी को होटल व भोजनालयों में भोजन की गुणवत्ता जांच व शुल्क निर्धारण की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसीएमओ डॉ. पारुल गोयल, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, अभिहित अधिकारी संदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Right Menu Icon