कोटद्वार के नजीबाबाद रोड पर स्थित एक होटल में ठहरे युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
होटल मालिक के मुताबिक बताया गया कि मृतक युवक ने कल रात 8:00 बजे होटल में कमरा लिया तथा बाइक से होटल पहुंचा था।
उसने कल सुबह लैंसडाउन जाने की बात कह कर कमरा लिया था परंतु युवक के द्वारा आज दोपहर 1:00 तक भी होटल का कमरा न खोलने पर होटल मालिक के द्वारा जब कैमरा खोला गया तो युवक मृत पाया गया।
वहीं युवक के पास जहरीले पदार्थ की बोतल भी पाई गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
होटल में जमा कागजों के आधार पर युवक का नाम दीपक कुमार s/o प्रदीप कुमार हरियाणा के झज्जर जिले के धुरना गांव का निवासी है।