महिला पुलिस कांस्टेबल ने कराया ₹50 के चक्कर में दो राज्यों में महायुद्ध।
हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल ने राजस्थान रोडवेज में 50 रूपए का किराया नहीं दिया ।
रोडवेज वाले ने वीडियो बनाकर वायरल किया
अगले दिन हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 70+ बसों का चालान कर दिया , यूनिफॉर्म, स्पीड अगैरह वगैरह का ।
फिर शाम होते होते राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की 50+ बसों का चालान कर दिया,और अभी तक युद्ध जारी है ।
सिर्फ 50 रूपए के चक्कर ने महायुद्ध करवा दिया।