चार-चार विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है लैंसडाउन का बेकरी संचालक
लैंसडाउन में एक बेकरी संचालक चार विभागों के अधिकारियों की कार्यशैली को धता बता कर सरेआम बेकरी का संचालन कर रहा है।
बेकरी संचालक लैंसडाउन के आसपास के सभी बाजारों में जैसे लैैन्सडाउन बाजार,होटल्स,गुमखाल बाजार,जयहरीखाल बाजार, फतेहपुर बाजार,दुग्गड़ा बाजार में खुलेआम अपनी प्राइवेट नंबर की ईको कार से सामग्री सप्लाई करता हुआ रोज सप्लाई करने जाता है परंतु परिवहन विभाग को आज तक नहीं दिखाई दिया।
सामान के अंदर रखी एक स्लीप पर एफएसएसएआई नंबर तो अंकित है मगर न ही उस पर मैन्युफैक्चरिंग डेट है और ना ही एक्सपायरी डेट है और फूड सेफ्टी विभाग एफएसएसएआई नंबर देकर गायब है।
उक्त सामान पर न ही वजन अंकित है ना मूल्य मगर बाट-माप-तोल विभाग कुंभकरणीय नींद सोया हुआ।
और जब कुछ अंकित ही नहीं है तो जीएसटी विभाग क्या करें इसलिए वह अभी आंखें मूंदकर बैठा है।
ऐसे में पर्यटन नगरी लैंसडाउन आने वाले यात्रियों,आम जनमानस को जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल से ही उम्मीद है कि आम जनता और यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे बेकरी संचालकों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए।