वीडियो कॉल कर अश्लील विडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देने वाले गैंग की महिला अभियुक्ता को पौड़ी पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक- 04.05.2024 को बलभद्रपुर निवासी व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवक की विडियो एडिट कर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देकर वादी से 3,54,000 की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार मे अज्ञात लोगो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। जिस पर कोटद्वार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए। अभियोग में संलिप्त अभियुक्ता पवन पुत्री दिलबाग सिंह निवासी, ग्राम- डूढीपुर नौशेरा मज्जा सिंह थाना शेखवा, जिला-गुरुदासपुर पंजाब, हाल-नि0 किरायदार दीपक कुमार निकट कृष्णा मार्केट टेरी शॉप बिनोला, थाना- बिलासपुर को बिलासपुर, हरियाणा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा की आप सभी से निवेदन है कि आजकल साइबर धोखाधड़ी का नया ट्रेंड़ चल रहा है जिसमें साइबर ठग आमजन को विडियो एडिट कर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं और उन्हें डरा धमकाकर या इमोशनली ब्लैकमेल कर सेटेलमेन्ट के नाम पर बड़ी रकम अपने खातों में ट्रान्सफर करवा रहे हैं। ऐसे किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी न घबरायें इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या साईबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर दे।