ब्रेकिंग न्यूज़ नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने सोहराब गेट डिपो की बस जैसे ही बस स्टैंड के सामने आकर रुकी,जिसका नंबर UP 78 JN 7534 के कंडक्टर सुनील कुमार व चालक सुभाष ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार युवको ने कंडक्टर सुनील कुमार के हाथ से कैश का थैला छीन कर फरार हो गए।
जिसमें 41000 कैश लेकर फरार हो गए जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस लूटरों के पीछे बहुत दूर तक भागे मगर वह पकड़ में नहीं आए रोडवेज बस रात 12:40 पर कोटद्वार से नजीबाबाद पहुंचकर मेरठ के लिए जा रही थी।