कोटद्वार में क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण के लिए विपक्षी दल के द्वारा जानकारी के अभाव में आरोप लगाए जा रहे है की विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद की गरिमा गिराते हुए कोटद्वार में भाजपा के लिए काम कर रही है।
जिसमे विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण के सलाहकार अनिल बहुगुणा ने कांग्रेस के बेतुके आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी पहले भाजपा से कोटद्वार की विधायक है फिर जाकर विधानसभा अध्यक्ष है। कोटद्वार की जनता ने ऋतु खण्डूड़ी भूषण को भाजपा सिंबल पर जिताया है।
इसलिए विधायक की प्राथमिकता पार्टी को आगे बढ़ाना भी है। ऋतु खण्डूड़ी भूषण सदन में ही विधानसभा अध्यक्ष है।
विपक्षी दल इस तरह से अनर्गल बयानबाजी करने के बजाय पहले पूरी जानकारी ले और फिर संविधान का पाठ पढ़ाए।
शायद विधानसभा अध्यक्ष के सलाहकार अनिल बहुगुणा यह भूल गए हैं कि अगर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण सिर्फ सदन में विधानसभा अध्यक्ष है तो विधानसभा अध्यक्ष को सदन से बाहर निकलते ही सारी सुरक्षा और अन्य सुविधा छोड़ देनी चाहिए और कोटद्वार विधानसभा में सिर्फ एक विधायक की तरह घूमना चाहिए।