सरेआम खाकी ने खाकी को किया शर्मसार
मैं एसएसपी ऑफिस में हूं, जो चाहूं वो कर दूंगा, गालियां देते हुए कहा कप्तान भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, दरोगा जी जोड़ते रहे हाथ,
सहारनपुर-मामला आज सुबह करीब 11:45 का है कि नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुल जोगियान पुलिस चौकी पर एक अनुज तोमर नाम के पुलिस वाले ने ई-रिक्शा की मामूली सी टक्कर पर पहले तो उसे जमकर थप्पड़ मुक्कों व लात घूंसों से पीटा और जब वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उक्त पुलिस कर्मी को रोकना चाहा, तो शराब के नशे में धुत इस पुलिस वाले ने उनका भी गिरेबान पकड़ लिया और इन पुलिस कर्मियों को गालियां दी, यह पुलिसकर्मी अपना नाम अनुज तोमर बताते हुए खुद को पुलिस कप्तान ऑफिस में तैनात बता रहा था, जिसकी बुलेट का नंबर UP 17 R 8363 है,आज इस पुलिस कर्मी ने जमकर सरेआम खाकी को शर्मसार कर पुलिस की फजीहत कराई है-वीडियो जनपद भर में वायरल है