गढ़वाल कप मे मेरठ की टीम का तुफान,फाइनल मे मारी जोरदार एन्ट्री।


गढ़वाल कप में ‘मेरठ का तूफान’: राइफल्स के किले को भेदकर फाइनल में मारी जोरदार एंट्री, रोमांच के चरम पर पहुंचा फुटबॉल का महाकुंभ!

कोटद्वार (कण्वनगरी) | 10जनवरी,2026
कोटद्वार के स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल का वह ‘महायुद्ध’ देखने को मिला, जिसकी गूंज पूरे शहर में सुनाई दी। 71वें गढ़वाल कप के हाई-वोल्टेज दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ स्पोर्टिंग के युवा रणबांकुरों ने अपने गजब के तालमेल और ‘किलर इंस्टिंक्ट’ से 16वीं गढ़वाल राइफल्स की अभेद्य दीवार को 2-1 से ढहा दिया। इस जीत के साथ ही मेरठ ने शान से फाइनल में प्रवेश कर खिताबी जंग की रणभेरी बजा दी है।
मैदान का रोमांच: जब मेरठ ने लिखी जीत की इबारत
सीटी बजते ही मेरठ स्पोर्टिंग ने ‘करो या मरो’ के इरादे से धावा बोला।
पहला प्रहार: खेल के 26वें मिनट में मेरठ के आदित्य तोमर ने राइफल्स के डिफेंस को चीरते हुए एक ऐसा ‘बुलेट शॉट’ दागा कि गेंद सीधे जाल में जा धंसी। एक ऐसा जादुई गोल दागा कि स्कोरबोर्ड 1-0 होते ही पूरा स्टेडियम मेरठ के समर्थन में खड़ा हो गया।

बढ़त हुई दोगुनी: मेरठ यहीं नहीं रुकी। 40वें मिनट में आशु ने जादुई ड्रिबलिंग का मुज़ाहिरा करते हुए राइफल्स के गोलकीपर को छकाया और दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की मानसिक बढ़त दिला दी।
राइफल्स का पलटवार और अंतिम क्षणों की धड़कनें
दूसरे हाफ में गढ़वाल राइफल्स ने अपने शौर्य का परिचय दिया। 45वें मिनट में अनुज ने बिजली की गति से आक्रमण कर गोल दागा और स्कोर 2-1 कर मैच में रोमांच की जान फूंक दी। अंतिम सीटी बजने तक राइफल्स ने बराबरी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन मेरठ की रक्षापंक्ति किसी चट्टान की तरह डटी रही।
दिग्गजों का जमावड़ा: बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
इस ऐतिहासिक मुकाबले के साक्षी पूर्व कबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी बने। उन्होंने कहा कि “मैदान पर खिलाड़ियों का यह जज्बा कोटद्वार को खेल की दुनिया में नई पहचान दे रहा है।” उनके साथ चंद्र मोहन खर्खवाल, बीना बछवाण, सुमन कोटनाला, गिरिराज सिंह रावत और एवरेस्ट विजेता प्रभु दयाल बिष्ट ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
वहीं संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट और महासचिव सुनील रावत, उपाध्यक्ष मनीष भट्ट ,अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत धीरेंद्र सिंह भंडारी, सुनील रावत फौजी, तरुण गौड़ महेश राजेश रावत, धर्मेंद्र धर्मेंद्र,राहुल भट्ट अनिल भट्ट श्रीमती लक्ष्मी रावत,हरीश वर्मा, पुष्पेन्द्र नेगी, सिद्धार्थ रावत, धीरेंद्र कंडारी,प्रवेंद्र सिंह रावत ,दीप मोहन नेगी, गजपाल सिंह बिष्ट ,आनंद मोहन रावत, गोपाल जसोला,सुभाष कपूर,भीम सिंह रावत,महेंद्र सिंह आदि के नेतृत्व में पूरी टीम ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
🏆 महा-मुकाबला: अब बारी है ‘खिताबी जंग’ की!
कल यानी 11 जनवरी 2026 को फुटबॉल प्रेमियों को वह मुकाबला देखने को मिलेगा जिसका इंतजार साल भर से था।

फाइनल मैच: गढ़वाल हीरोज बनाम मेरठ स्पोर्टिंग के बीच होगा।

error: Content is protected !!
Right Menu Icon