कोटद्वार मे पुलिस ने अवैध सट्टा खाई-बाड़ी करते 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।


अवैध सट्टा कारोबार में सम्मिलित अपराधियों पर पौड़ी पुलिस का सख्त रुख।

कोटद्वार पुलिस ने अवैध सट्टा खाई-बाड़ी करते हुए 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में अवैध सट्टे एवं जुआ के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही समाज में इस प्रकार की गैरकानूनी कुप्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से पुलिस टीमें इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में सक्रियता रखने वाले वयक्तियों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
इस क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध सट्टे के कारोबार में संलिप्तता की जानकारी प्राप्त होने अशोक निवासी- काशीरामपुर को BEL रोड, कोटद्वार के पास तथा तस्लीम निवासी मानपुर कोटद्वार को आम पड़ाव के पास अवैध सट्टा खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध सट्टा से संबंधित सामग्री भी जब्त की गई। गिरफ्ताशुदा दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0स0-224/25 व मु0अ0स0-223/25, धारा- 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

नाम पता अभियुक्त
1. अशोक पुत्र बलराम निवासी- एकता नगर काशीरामपुर तल्ला, कोतवाली- कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
2. तस्लीम पुत्र करीम बख्श निवासी मानपुर कोटद्वार पौढ़ी गढ़वाल उम्र 41 वर्ष

बरामदगी विवरण
1. 1200 रुपये, 03 सट्टा पर्ची, एक गत्ता (अशोक के कब्जे से)

2. 1462 रुपये, 03 सट्टा पर्ची, एक गत्ता (तस्लीम के कब्जे से)

error: Content is protected !!
Right Menu Icon