कोटद्वार खोह नदी मे नहाने गए एक बालक की हुई मौत


राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में सात वर्षीय उजेर की मौत के बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस जांच में पता चला कि उजेर की मौत किसी आपराधिक कारण से नहीं बल्कि हादसे के चलते हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उजेर पुत्र अमीन अहमद निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार सुबह खोह नदी में नहाने गया था।

इसी दौरान ऊपर से अचानक पत्थर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।

परिजन तुरंत उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

उन्होंने बताया कि जांच में कोई संदिग्ध या आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है।

पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

error: Content is protected !!
Right Menu Icon