सिद्धबाबा मंदिर मे हुआ प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे का आयोजन


स्थानीय लोगों ने उठाई पानी की उपलब्धता और रोपवे की मांग

सिद्धबाबा की धरती कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के मंदिर के साथ-साथ सिद्धबाबा का मंदिर भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपना विशेष महत्व रखता है

सिद्धबाबा का मंदिर कोटद्वार के स्नेह क्षेत्र में स्नेह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंच जाता है स्थानीय नागरिकों तथा मंदिर के पुराने बाबा ने बताया कि मंदिर लगभग 1940 से स्थानीय लोग दर्शन करने जाते हैं।

जिसमें उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगे होने के कारण नजीबाबाद, नगीना,रायपुर,बिजनौर के भक्त भी अपनी मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए मंदिर में आते हैं।

वही कोटद्वार के भक्तों में भी सिद्धबाबा मंदिर की बहुत मान्यता है वही आपको बताते चले कि आज सिद्धबाबा मंदिर में मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्नेह क्षेत्र वासियों तथा समिति के सदस्यो ने भंडारे का आयोजन भी किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे और अपनी अपनी मनोकामना पूरी करने की विनती सिद्धबाबा से की।

वही समिति के सदस्य को कहना है कि जिस प्रकार दुर्गम क्षेत्र में मंदिर स्थित है यहां पानी की उपलब्धता न होने के कारण भक्तों को स्नेह से पानी लेकर मंदिर तक जाना पड़ता है वही समिति के सदस्य ने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री से अपील की है कि मंदिर परिसर के पास पानी की उपलब्धता तथा डेढ़ किलोमीटर खड़ी चढ़ाई होने के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग लोग जो दर्शन करने नहीं पहुंच पाते हैं उनके लिए रोपवे की निर्माण की नितांत आवश्यकता है।

9 thoughts on “सिद्धबाबा मंदिर मे हुआ प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon