मानवता की मिशाल कोटद्वार कोतवाल प्रदीप नेगी


खाकी में सेवा, दिल में करुणा।

मानवता की मिसाल बने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप नेगी— बुजुर्ग किडनी पेशेंट को दिया जीवनदायी रक्तदान।*

कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती किडनी रोग से पीड़ित बुजुर्ग महिला श्रीमती सरोज नेगी जी को डायलिसिस के लिए O पॉजिटिव रक्त की तत्काल आवश्यकता थी। सूचना मिलते ही अपने व्यस्ततम सरकारी राजकार्य समय में से समय निकालकर थाना कोटद्वार में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप नेगी जी ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मानवता की एक मिसाल पेश की।

श्री प्रदीप नेगी लगातार रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता करते रहे हैं और अब तक कुल 21 बार रक्तदान कर चुके हैं यह उनके सेवा भाव और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत उदाहरण है। उनका यह कार्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ यह संदेश देता है कि वर्दी में सेवा केवल कानून तक सीमित नहीं बल्कि जीवन बचाने तक विस्तारित है।

error: Content is protected !!
Right Menu Icon