कोटद्वार आज 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
युवक कोटद्वार विशप हाउस में रहता था उसके माता-पिता भी बिशप हाउस में ही नौकरी करते हैं।ओर बिशप हाऊस चर्च रोड कोटद्वार पर ही निवासरत है।
युवक के पिता बपिल ने बताया कि युवक का नाम रितिक है।ओर मुल निवासी गांव अमरोहा जेपी नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

