तेज रफ्तार बस की चपेट में आए 66 वर्षीय कांवड़िए की मौके पर मौत
हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर नगला इमरती के पास सड़क हादसा।
कांवड़ यात्रा में दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार बस की चपेट में आए 66 वर्षीय कांवड़िए की मौके पर मौत
गाजियाबाद निवासी कांवड़िया पुरुषोत्तम शर्मा को दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर नगला इस्मरती बाइपास के पास मारी गई भीषण टक्कर
साथियों से आगे चल रहे थे मृतक, पीछे से आई तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मारी टक्कर, सड़क पर गिरकर हुए गंभीर रूप से घायल
स्थानीय लोगों और पुलिस ने पहुंचाया सिविल अस्पताल रुड़की, लेकिन डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।
मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी से टला बड़ा बवाल।
घटना के बाद कांवड़ियों में आक्रोश और शोक, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया, आरोपी बस चालक फरार।
https://shorturl.fm/dO5MY
https://shorturl.fm/0g6PF
https://shorturl.fm/uRat6